Monday, April 29, 2013

कर्नाटक चुनाव का विवरण


तथ्‍यों पर एक नजर- कर्नाटक चुनाव-मतदान की तारीख-05 मई, 2013 



विषय

विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या जहां इस चरण में मतदान होगा-224


1


कुल मतदाता (राज्‍य कुल)
पुरूष       2,22,73,618
महिला2,13,41,263
कुल : 4,36,14,881
कुल : 4,36,14,881

2

उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या

2948

3

महिला उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या

170

4
अधिकतम उम्‍मीदवारों वाले विधानसभा क्षेत्र का नाम और उम्‍मीदवारों की संख्‍या

94-बेल्‍लारी शहर-29 उम्‍मीदवार


5

न्‍यूनतम उम्‍मीदवारों वाले विधानसभा क्षेत्रों का नाम और उम्‍मीदवारों की संख्‍या 
10-येंकानामराडी-5 उम्‍मीदवार
19-मुधोल-5 उम्‍मीदवार

6

एक से ज्‍यादा महिला उम्‍मीदवारों वाले विधानसभा क्षेत्र  

39 विधानसभा क्षेत्र

7

उम्‍मीदवारों की पार्टी के आधार पर सूची


बसपा-175, भाजपा-223, सीपीआई-08,सीपीआई(एम)-17, कांग्रेस-224,राकांपा-24, जद (सेक्‍युलर)- 222, क्षेत्रीय राजनीतिक दल- 832, आईएनडी-1223


8
चुनाव में इस्‍तेमाल होने वाली ईवीएम की संख्‍या (राज्‍य में)
बीयू- 79364, सीयू- 61338

09
सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र (क्षेत्रफल के अनुसार(राज्‍य में)
76- हलियाल विधानसभा क्षेत्र

10
सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र (मतदाताओं की संख्‍या के अनुसार(राज्‍य में)

176- बंगलौर दक्षिण- 447914 मतदाता


11
सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र (क्षेत्रफल के अनुसार(राज्‍य में)

5- कुडाची- 147749 मतदाता

12
विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या और नाम, जहां सीधी टक्‍कर है

शून्‍य

13

मतदान केंद्रों की कुल

52034
वि.कासोटिया/रीता/चन्‍द्रकला